SoftBrownModernRipInstagramPost12-ezgif.com-resize
Loading ...

Baglatd

Edit Content

रुद्रयामल का बगला अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत

– माँ की कृपा विचित्र होती है – स्त्रोत पाठ हृदय की कातर पुकार के रूप में अभिव्यक्त हो तो आध्यात्मिक शक्तियाँ अपनी कृपा प्रदान करती ही है और पराम्बा शीघ्रतिशीघ्र द्रवित होती है। दुःखी व्यक्ति के हृदय से कातर पुकार निकलती ही है। शीघ्रता से गा कर पाठ न करें कहा गया है – रटंत विद्या फलन्त ना ही। यहा हमारा बारम्बार का अनुभव रहा है, बगला शतनाम स्त्रोत में आश्चर्यजनक शक्ति समाई हुई है।

1. ब्रम्ह्मास्त्र रूपिणी देवी

2.माता बगलामुखी ।

3.चिच्छक्तिर्ज्ञानरूपा

4.ब्रम्ह्मानन्द प्रदायिनी ।। 1 ।।

5.महाविद्या

6.महालक्ष्मी

7.श्री मत्रिपुरसुन्दरी ।

8.भुवनेशी

9.जगन्माता

10.पार्वती

11.सर्वमंगला ॥ 2 ॥

12.ललिता

13. भैरवी

14. शान्ता

15. अन्नपूर्णा

16. कुलेश्वरी ।

17.वाराही

18.छिन्नमस्ता

19.तारा

20.काली

21.सरस्वती ।। 3 ।।

22. जगत्पूज्या

23. महामाया

24.कामेशी

25. भगमालनी ।

26.दक्षपुत्री

27.शिवांकस्था

28.शिवरूपा

29. शिव प्रिया ।। 4 ।

30.सर्व सम्पत्करी देवी

31.सर्वलोक वंशकरी |

32.वेद विद्या

33.महापूज्य

34.भक्ताद्वेषी

35.भयंकरी ।। 5 ।।

36.स्तम्भरूपा

37.स्तम्भिनी

38. दुष्ट स्तम्भन कारिणी ।

39.भक्त प्रिया

40.महाभोगा

41.श्री विद्या

42.ललिताम्बिका ।। 6 ।।

43.मैनापुत्री

44.शिवानन्दा

45.मातंगी

46.भुवनेश्वरी ।

47.नरसिंही

48.नरेन्द्रा

49.नृपाराध्या

50.नरोत्तमा ।। 7 ।।

51.नागनी

52. नागपुत्री

53. नगराज सुता

54.उमा ।

55. पीताम्बरा

56.पीतपुष्पा

57.पीत वस्त्र प्रिया

58.शुभा ।। 8 ।।

59.पीत गंध प्रिया

60.रामा

61.पीतरत्नार्चिता

62.शिवा ।

63.अर्द्धचन्द्रधरी देवी

64. गुदा मुद्गर धारिणी ।। 9।।

65. सावित्री

66. त्रिपदा

67. शुद्धा

68. सद्यो राग विवर्धिनी ।

69. विष्णुरूपा

70. जगन्मोहा

71. ब्रह्मरूपा

72.हरिप्रिया ।। 10 ।।

73. रुद्ररूपा

74.रुद्रशक्तिश्चिन्मयी

75. भक्ता वत्सला ।

76.लोकमाता

77.शिवा

78. सन्ध्या

79. शिव पूजन तत्परा । 11 ।।

80.धनाध्यक्षा

81. धनेशी

82. धर्मदा

83. धनदा

84.धना ।

85.चण्डदर्पहरी देवी

86.शुम्भासुर निवर्हिणी ।। 12 ।।

87.राज राजेश्वरी देवी

88.महिषासुर मर्दिनी |

89.मधु कैटभहन्त्री

90.रक्त बीज विनाशिनी ।। 13 ।।

91.धूम्राक्ष दैत्य हन्त्री

92.भण्डासुरविनाशिनी ।

93. रेणु पुत्री

94.महामाया

95.भ्रामरी

96.भ्रमराम्बिका ।। 14

97. ज्वालामुखी

98. भद्रकाली

99. बगला

100. शत्रु नाशिनी ।

101. इन्द्राणी

102. इन्द्र पूज्या

103. गुहमाता

104. गुणेश्वरी ।। 15।।

105. ब्रजपाशधरा देवी

106 जिह्वा मुद्गर धारिणी ।

107. भक्ता नन्द करी देवी

108 बगला परमेश्वरी ।। 16।। 

|| जय माँ बगलामुखी ||

टी.डी. सिंह जी

नवीनतम अनुभव

धनाभाव व भगवती पीताम्बरा – एक प्रभावी शतनाम हवन अनुभव

मेरे यजमान की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी थी। वह हमेशा पैसों के अभाव में उलझा रहता, उसका मन जीवन की आवश्यकताओं को भी पूरा करने में असमर्थ था। जब स्थिति अत्यधिक चिंताजनक हो गई, तब मैंने सोचा कि कोई विशेष अनुष्ठान किया जाए जिससे उसे त्वरित लाभ मिले। लेकिन यह स्पष्ट था कि बिना भगवती बगला की कृपा के यह संभव नहीं था। अतः भगवती बगला की प्रसन्नता एवं आर्थिक उन्नति के उद्देश्य से मैंने बगला अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का १०८ माला पाठ कर हवन करने का संकल्प लिया। बगला शतनाम के १०८ माला पाठ कर हवन किया गया। परिणाम अत्यंत चमत्कारी रहा – यजमान की आर्थिक स्थिति में तुरंत सुधार आने लगा और जीवन में स्थिरता लौटने

और पढ़ें

माँ बगलामुखी ध्यान

मंत्र जाप से पहले ध्यान का महत्व मंत्रो के पूर्व “ध्यान” लिखा रहता है, जिसे साधक एक बार पढ़ कर जप करने लगते है। लिखा भी रहता है ध्यान पूर्वक जप करे। अब प्रशन उठता है कैसे ध्यान पूर्वक जप करे मूलतः ध्यान संस्कृत भाषा में लिखा रहता है अतः बहुधा साधक उसके अर्थ ही नही समझते फिर ध्यान करने का प्रश्न ही नही उठता। बिना ध्यान के सिद्ध मंत्र भी गूंगा होता है उसमें मंत्र सिद्ध का कुछ भी प्रकाश रहता। “ध्यान” के अनुसार चिन्तन करते हुए मंत्र जप करते है। अभ्यास के दृढ़ होने पर ही निखिल पुरुषार्थ की सिद्धि होती है। श्री बगलामुखी का मुख्य ध्यान सौवर्णासन संस्थिता त्रिनयनां पितांशु कोल्लासिनी, हेमा भगं रुचिं शशांक मुकुटां सच्चम्पक

और पढ़ें

माँ के मंदिर हेतु पुण्य दान करें

QR कोड स्कैन करें और दान करें

🙏 धन्यवाद 🙏

आपका यह दान धर्म, भक्ति और सेवा के पवित्र कार्य में सहायक सिद्ध होगा। माँ बगलामुखी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें और आपको शक्ति, सफलता व सुरक्षा प्रदान करें।

🔱  जय माँ बगलामुखी  🔱