SoftBrownModernRipInstagramPost12-ezgif.com-resize
Loading ...

Baglatd

Edit Content

रुद्रयामल का बगला अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत

– माँ की कृपा विचित्र होती है – स्त्रोत पाठ हृदय की कातर पुकार के रूप में अभिव्यक्त हो तो आध्यात्मिक शक्तियाँ अपनी कृपा प्रदान करती ही है और पराम्बा शीघ्रतिशीघ्र द्रवित होती है। दुःखी व्यक्ति के हृदय से कातर पुकार निकलती ही है। शीघ्रता से गा कर पाठ न करें कहा गया है – रटंत विद्या फलन्त ना ही। यहा हमारा बारम्बार का अनुभव रहा है, बगला शतनाम स्त्रोत में आश्चर्यजनक शक्ति समाई हुई है।

1. ब्रम्ह्मास्त्र रूपिणी देवी

2.माता बगलामुखी ।

3.चिच्छक्तिर्ज्ञानरूपा

4.ब्रम्ह्मानन्द प्रदायिनी ।। 1 ।।

5.महाविद्या

6.महालक्ष्मी

7.श्री मत्रिपुरसुन्दरी ।

8.भुवनेशी

9.जगन्माता

10.पार्वती

11.सर्वमंगला ॥ 2 ॥

12.ललिता

13. भैरवी

14. शान्ता

15. अन्नपूर्णा

16. कुलेश्वरी ।

17.वाराही

18.छिन्नमस्ता

19.तारा

20.काली

21.सरस्वती ।। 3 ।।

22. जगत्पूज्या

23. महामाया

24.कामेशी

25. भगमालनी ।

26.दक्षपुत्री

27.शिवांकस्था

28.शिवरूपा

29. शिव प्रिया ।। 4 ।

30.सर्व सम्पत्करी देवी

31.सर्वलोक वंशकरी |

32.वेद विद्या

33.महापूज्य

34.भक्ताद्वेषी

35.भयंकरी ।। 5 ।।

36.स्तम्भरूपा

37.स्तम्भिनी

38. दुष्ट स्तम्भन कारिणी ।

39.भक्त प्रिया

40.महाभोगा

41.श्री विद्या

42.ललिताम्बिका ।। 6 ।।

43.मैनापुत्री

44.शिवानन्दा

45.मातंगी

46.भुवनेश्वरी ।

47.नरसिंही

48.नरेन्द्रा

49.नृपाराध्या

50.नरोत्तमा ।। 7 ।।

51.नागनी

52. नागपुत्री

53. नगराज सुता

54.उमा ।

55. पीताम्बरा

56.पीतपुष्पा

57.पीत वस्त्र प्रिया

58.शुभा ।। 8 ।।

59.पीत गंध प्रिया

60.रामा

61.पीतरत्नार्चिता

62.शिवा ।

63.अर्द्धचन्द्रधरी देवी

64. गुदा मुद्गर धारिणी ।। 9।।

65. सावित्री

66. त्रिपदा

67. शुद्धा

68. सद्यो राग विवर्धिनी ।

69. विष्णुरूपा

70. जगन्मोहा

71. ब्रह्मरूपा

72.हरिप्रिया ।। 10 ।।

73. रुद्ररूपा

74.रुद्रशक्तिश्चिन्मयी

75. भक्ता वत्सला ।

76.लोकमाता

77.शिवा

78. सन्ध्या

79. शिव पूजन तत्परा । 11 ।।

80.धनाध्यक्षा

81. धनेशी

82. धर्मदा

83. धनदा

84.धना ।

85.चण्डदर्पहरी देवी

86.शुम्भासुर निवर्हिणी ।। 12 ।।

87.राज राजेश्वरी देवी

88.महिषासुर मर्दिनी |

89.मधु कैटभहन्त्री

90.रक्त बीज विनाशिनी ।। 13 ।।

91.धूम्राक्ष दैत्य हन्त्री

92.भण्डासुरविनाशिनी ।

93. रेणु पुत्री

94.महामाया

95.भ्रामरी

96.भ्रमराम्बिका ।। 14

97. ज्वालामुखी

98. भद्रकाली

99. बगला

100. शत्रु नाशिनी ।

101. इन्द्राणी

102. इन्द्र पूज्या

103. गुहमाता

104. गुणेश्वरी ।। 15।।

105. ब्रजपाशधरा देवी

106 जिह्वा मुद्गर धारिणी ।

107. भक्ता नन्द करी देवी

108 बगला परमेश्वरी ।। 16।। 

|| जय माँ बगलामुखी ||

टी.डी. सिंह जी

नवीनतम अनुभव

बगला हृदय मंत्र (अस्सी अक्षरी मंत्र)

“|| आं ह्ल्रीं क्रों ग्लौं हुँ ऐं क्लीं श्रीं ह्रीं बगलामुखि आवेशय आवेशय आं ह्ल्रीं क्रों ब्रह्मास्त्ररुपिणि एहि एहि आं ह्ल्रीं क्रों मम हृदये आवाहय आवाहय सान्निध्यं कुरु कुरु आं ह्ल्रीं क्रों ममैव हृदये चिरं तिष्ठ तिष्ठ आं ह्ल्रीं क्रों हुं फट् स्वाहा ||” यह मंत्र बड़ा ही विलक्षण है, इसके समरण मात्र से अभीष्ट से अभीष्ट कार्य संपंदित हो जाते है, उसके लिए आवयश्क है कि इस मंत्र का चालीस हजार जप कर हवन, तर्पण, मार्जिन कर मंत्र के माध्यम से हम लोग माँ की निकटता प्राप्त करने का इसे जागृत कर लिया जाय इस प्रत्यन करते है “ममैव हृदये चिरं तिष्ठ तिष्ठ” लगातार प्रयास से क्रमशः माँ की ज्योति हमारे हृदय में कुछ ना कुछ मात्रा में आ

और पढ़ें

अकाल मृत्यु निवारण हेतु संपुटित मंत्र और हवन प्रयोग

प्रारंभिक संकट और मंत्र प्रयोग की आवश्यकता नवरात्रि के अंतिम दिन, व्रत समाप्त कर भोजन करने के पश्चात मेरे यजमान पर किसी दुष्ट ने तीव्र मारण प्रयोग कर दिया, जिससे उनका स्वास्थ्य एकाएक चिंताजनक हो गया। पहले उन्हें हार्ट की समस्या मानते हुए लारी द्वारा अस्पताल ले जाया गया, परन्तु जांच में स्पष्ट हुआ कि मामला हृदय का नहीं बल्कि ब्रेन का है। रात्रि 12 बजे उन्हें एक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ सी.टी. स्कैन से पता चला कि मस्तिष्क की नस फट गई है और क्लॉटिंग हो चुकी है। इस गंभीर सूचना के बारे में मुझे सुबह जानकारी मिली। ब्रेन हेमरेज का मामला प्रायः ईश्वर पर निर्भर होता है। मैंने बिना समय गंवाए भगवती पीताम्बरा के मूल मंत्र

और पढ़ें

माँ के मंदिर हेतु पुण्य दान करें

QR कोड स्कैन करें और दान करें

🙏 धन्यवाद 🙏

आपका यह दान धर्म, भक्ति और सेवा के पवित्र कार्य में सहायक सिद्ध होगा। माँ बगलामुखी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें और आपको शक्ति, सफलता व सुरक्षा प्रदान करें।

🔱  जय माँ बगलामुखी  🔱