SoftBrownModernRipInstagramPost12-ezgif.com-resize
Loading ...

Baglatd

Edit Content

बगला अष्टोत्तर शतनाम : अर्चियामी

मैंने आध्यत्मिक जीवन में माँ की कृपा से अनुभव किया है कि 10 पाठ से अर्चियामी कर दे जिसमे किशमिश तथा पंचमेवे का प्रयोग करे और यह प्रसाद अपने लोगो मे बांट दे। इस माँ कि कृपा खूब बरसती है इसके और भी कई प्रयोग है जो कि अगले संस्करण में प्रकाशित

होंगे।

विधि

सर्व प्रथम यंत्र के सामने यथा सामर्थ माँ की दक्षिणा पीले कपड़े में लपेट कर माँ को समर्पित कर यंत्र का पंचोपचार पूजन कर कार्यक्रम प्रारम्भ करे :-

1.ऊँ बगलाये नमः अर्चियामी ।

2.ॐ विष्णु विनिताये नमः अर्चियामी ।

3.ॐ विष्णु शंकर भामनी नमः अर्चियामी ।

4.ऊँ बहुला नमः अर्चियामी ।

5.ॐ वेदमाता नमः अर्चियामी ।

6.ॐ महा विष्णु प्रसूरपि नमः अर्चियामी ।

7.ॐ महा – मत्स्या नमः अर्चियामी ।

8.ॐ महा-कर्मा नमः अर्चियामी ।

9.ॐ महा वाराह रूपिणी नमः अर्चियामी ।

10.ॐ नरसिंह – प्रिया रम्या नमः अर्चियामी ।

11.ॐ वामना वटु-रूपिणी नमः अर्चियामी ।

12.ॐ जामदग्न्य-स्वरूपा नमः अर्चियामी ।

13.ॐ रामा राम-प्रपूजिता नमः अर्चियामी ।

14.ऊँ कृष्ण नमः अर्चियामी ।

15.ॐ कपर्दिनी नमः अर्चियामी ।

16.ऊँ कृत्या नमः अर्चियामी ।

17.ॐ कलहा नमः अर्चियामी ।

18.ॐ कलविकारिणी नमः अर्चियामी ।

19.ॐ बुद्धिरूपा नमः अर्चियामी ।

20. ॐ बुद्धि-भार्या नमः अर्चियामी।

21.ऊँ बौद्ध-पाखण्ड – खण्डिनी नमः अर्चियामी ।
22.ॐ कल्कि – रूपा नमः अर्चियामी ।

23.ॐ कलि-हरा नमः अर्चियामी ।

24.ॐ कलि- दुर्गतिनाशिनी नमः अर्चियामी । 

25.ॐ कोटिसूर्य-प्रतीकाशा नमः अर्चियामी । 

26.ॐ कोटि कन्दर्प- मोहिनी नमः अर्चियामी ।

27.ॐ केवला नमः अर्चियामी ।

28.ॐ कठिना नमः अर्चियामी ।

29.ॐ काली नमः अर्चियामी ।

30.ॐ कला कैवल्य – दायिनी नमः अर्चियामी ।

31.ॐ केश्वी नमः अर्चियामी ।

32.ॐ केश्वाराध्या नमः अर्चियामी ।

33.ॐ किशोरी नमः अर्चियामी ।

34.ॐ केशव स्तुता नमः अर्चियामी।

35.ॐ रुद्र-रूपा नमः अर्चियामी ।

36.ॐ रुद्र-मूर्ति नमः अर्चियामी ।

37.ॐ रुद्राणी नमः अर्चियामी ।

38.ॐ रुद्र देवता नमः अर्चियामी ।

39.ॐ नक्षत्र – रूपा नमः अर्चियामी ।

40.ॐ नक्षत्रा नमः अर्चियामी ।

41.ॐ नक्षत्रे प्रपूजिता नमः अर्चियामी ।

42.ॐ नक्षत्रे – प्रिया नमः अर्चियामी ।

43.ॐ नित्या नमः अर्चियामी ।

44.ॐ नक्षत्र-पति- वन्दिता नमः अर्चियामी ।
45.ॐ नागिनी नमः अर्चियामी ।

46.ॐ नाग-जननी नमः अर्चियामी ।

47.ॐ नाग – राज – प्रवन्दिता नमः अर्चियामी ।

48.ॐ नागेश्वरी नमः अर्चियामी ।

49.ॐ नाग कन्या नमः अर्चियामी ।

50.ॐ नागरी नमः अर्चियामी ।

51.ॐ नगात्मजा नमः अर्चियामी । 

52.ॐ नगाधिराज – तनया नमः अर्चियामी ।

53.ॐ नागराज प्रपूजिता नमः अर्चियामी ।

54.ॐ नवीना नमः अर्चियामी ।

55.ॐ नीरदा नमः अर्चियामी ।

56.ॐ पीता नमः अर्चियामी ।

57.ॐ श्यामा नमः अर्चियामी ।

58.ॐ सौन्दर्य-करिणी नमः अर्चियामी ।

59.ॐ रक्ता नमः अर्चियामी ।

60.ॐ नीला नमः अर्चियामी ।

61.ॐ घना नमः अर्चियामी । 

62.ॐ शुभ्रा नमः अर्चियामी।

63.ॐ श्वेता नमः अर्चियामी ।

64.ॐ सौभाग्या नमः अर्चियामी ।

65.ॐ सुन्दरी नमः अर्चियामी ।

66.ॐ सौभगा नमः अर्चियामी ।

67.ॐ सौम्या नमः अर्चियामी ।

68.ॐ स्वर्णभा नमः अर्चियामी 

69.ॐ स्वर्गति-प्रदा नमः अर्चियामी ।

70.ॐ रिपु-त्रास-करी नमः अर्चियामी ।

71.ॐ रेखा नमः अर्चियामी ।

72.ॐ शत्रु संहार- कारिणी नमः अर्चियामी ।

73.ॐ भामिनी नमः अर्चियामी ।

74.ॐ तथा माया नमः अर्चियामी ।

75.ॐ स्तम्भिनी नमः अर्चियामी ।

76.ॐ मोहिनी नमः अर्चियामी ।

77.ॐ राग-ध्वंस करी नमः अर्चियामी ।

78.ॐ रात्री नमः अर्चियामी ।

79.ॐ शैख-ध्वंस – कारिणी नमः अर्चियामी ।

80.ऊँ यक्षिणी नमः अर्चियामी ।

81.ॐ सिद्ध-निवहा नमः अर्चियामी ।

82.ॐ सिद्धेशा नमः अर्चियामी ।

83.ॐ सिद्धि-रूपिणी नमः अर्चियामी ।

84.ॐ कां-पति-ध्वस- करी नमः अर्चियामी ।

85.ॐ लंकेश-रिपु- वन्दिता नमः अर्चियामी ।

86.ॐ लंका – नाथ-कुल-हरा नमः अर्चियामी ।

87.ॐ महा रावण-हारिणी नमः अर्चियामी ।

88.ॐ देव-दानव सिद्धौध-पूजिता नमः अर्चियामी ।

89.ॐ परमेश्वरी नमः अर्चियामी ।

90.ॐ पराणु-रूपा नमः अर्चियामी ।

91.ॐ परमा नमः अर्चियामी ।

92.ऊँ पर तन्त्र- विनाशनी नमः अर्चियामी ।

93.ॐ वरदा नमः अर्चियामी ।

94.ॐ वरद आराध्या नमः अर्चियामी ।

95.ॐ वर दान-परायणा नमः अर्चियामी ।

96.ॐ वर – देश- प्रिया वीरा नमः अर्चियामी ।

97.ॐ वीर भूषणभूषिता नमः अर्चियामी । 

98.ऊँ वसुदा नमः अर्चियामी ।

99.ऊँ नमः अर्चियामी ।

100. ॐ वाणी नमः अर्चियामी । 

101. ऊँ ब्रह्म रूपा नमः अर्चियामी । 

102. ऊँ वरानना नमः अर्चियामी । 

103. ॐ वलदा नमः अर्चियामी ।

104. ॐ पीतवसना नमः अर्चियामी ।

105. ॐ पीत- भूषण – भूषिता नमः अर्चियामी |

106. ॐ पीत – पुष्प – प्रिया नमः अर्चियामी ।

107. ॐ पीत-हारा नमः अर्चियामी ।

108.ॐ पीत-स्वरूपिणी नमः अर्चियामी ।

|| जय माँ बगलामुखी ||

टी.डी. सिंह जी

नवीनतम अनुभव

बगला प्रत्यंगिरा कवच

(इस स्तोत्र का विधान रुद्रयामल में शिव पार्वती संवाद से उजागृत हुआ है) विनियोग:- ॐ अस्य श्री बगला प्रत्यंगिरा मंत्रस्य नारद ऋषिः स्त्रिष्टुपछन्दः प्रत्यंगिरा देवता ह्लीं बीजं हूँ शक्तिः ह्रीं कीलकं हलीं हलीं हलीं हलीं प्रत्यंगिरा मम शत्रु विनाशे विनियोगः | (हाथ मे लिये हुए जल को पृथ्वी पर डाल दे ) ॐ प्रत्यंगिरायै नमः प्रत्यंगिरे सकल कामान साधय मम रक्षां कुरु कुरु सर्वान खादय मारय मारय, घातय घातय ॐ ह्रीं फट स्वाहा | ॐ भ्रामरी स्तम्भिनी देवी क्षोभिणी मोहिनी तथा । संहारिणी द्राविणी च जृम्भणी रौद्ररूपिणी || इत्यष्टौ शक्तयो देवि शत्रु पक्षे नियोजताः | धारयेत कण्ठदेशे च सर्व शत्रु विनाशिनी || ॐ ह्रीं भ्रामरी सर्व शत्रून भ्रामय भ्रामय ॐ ह्रीं स्वाहा | ॐ ह्रीं स्तम्भिनी मम शत्रून स्तम्भय स्तम्भय

और पढ़ें

बगलामुखी मूल मंत्र – साधना, अनुशासन और अनुभव

ॐ ह्ल्रीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्ल्रीं ॐ स्वाहा । “क्रम दीक्षा के अनुसार एकाक्षरी, चतुरक्षर, अष्टाक्षर मंत्र जप के बाद पश्चात् ही मूल मंत्र का जप करें, सीधे मूल मंत्र का जप न करें, क्यों कि बालू पर उठाई गई दीवार अधिक दिन टिक नहीं पाएगी, अतः नींव मजबूत करनी ही पड़ेगी।” साधना अनुशासन इनकी साधना में अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि ये दुधारी तलवार है, अतः थोड़ी भी चूक का परिणाम भुगतना ही पड़ता है। एक दृष्टांत: हम और एक पंडित जी ने बगला जप प्रारम्भ किया। तीसरे दिन मेरे दवाखाने में एक अत्यन्त सुन्दर स्त्री आई, उसके बाएं स्तन में गिल्टी थी। पहले तो मैं टाल रहा था, परन्तु उसके बार-बार आग्रह

और पढ़ें

माँ के मंदिर हेतु पुण्य दान करें

QR कोड स्कैन करें और दान करें

🙏 धन्यवाद 🙏

आपका यह दान धर्म, भक्ति और सेवा के पवित्र कार्य में सहायक सिद्ध होगा। माँ बगलामुखी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें और आपको शक्ति, सफलता व सुरक्षा प्रदान करें।

🔱  जय माँ बगलामुखी  🔱